आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: झुमरी तिलैया कोडरमा भाजपा कार्यकर्ता जत्था, भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ में कुंभ स्नान के लिए गया था. यात्रा के दौरान, महिला श्रद्धालु सविता देवी को महाकुंभ में बिछड़ा हुआ पाया गया. महिला ने बताया कि वह हीरोडीह गिरिडीह जिला की निवासी हैं और कुंभ स्नान के दौरान वह तीन दिन से किसी स्थान पर घूम-घूमकर लोगों से अपने परिवार का पता पूछ रही थीं.
महिला के गुम होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं ने उसकी पहचान की. वे उसकी फोटो देखकर उसे पहचान गए और फिर हीरोडीह के भाजपा कार्यकर्ताओं से बात की, जो उसकी पहचान को सही मानते हुए उसे साथ लां रहे है.
भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं ने सविता देवी को पहचाना और जिस बस मे सफर कर रहे है उसी बस मे सवार होकर कोडरमा के लिए शुक्रवार कि देर शाम रवाना हुए हैमौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी, जिला महामंत्री विजय यादव , राजेश सिंह, सुधीर सिंह, चन्द्रशेखर जोशी,सुरज मेहता, प्रभाकर लाल रावत , नरेन्द्र पाल, पप्पू पांडेय, अनील सिंह, रामदेव मोदी, संजय गुप्ता, सबीता देवी, लीना देवी,बेवी देवी,पियुष सहल, अजीत चन्द्रवंशी, विजय राणा, आदि भाजपा कार्यकर्ता उनको अपने साथ लेकर आ रहे हैं.