झारखंड » कोडरमाPosted at: फरवरी 02, 2025 आम बजट 2025: लोगों में देखा गया खासा उत्साह, टैक्स स्लैब की दायरे को बढ़ा देने की वजह से काफी खुश
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: आम बजट 2025 को लेकर कोडरमा के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग टैक्स स्लैब की दायरे को बढ़ा देने की वजह से काफी खुश हैं. इस बजट में एमएसएमई के क्षेत्र में लघु और मंझोला उद्योगों का विकास आसान हो पाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज रिकॉर्ड आठवां लगातार बजट पेश किया. बजट में वित्त मंत्री ने किसानों और एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान किए. बजट में युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है. वहीं गरीब, मिडिल क्लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है. बजट में की गई घोषणाओं से चेंबर ऑफ कामर्स भी काफी खुश है. वहीं छात्र भी इस बजट में किए गए प्रावधानों से उत्साहित है. पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों के लिए सरकार की ओर से की गई घोषणा का छात्राओं से स्वागत किया है, वहीं लोगों ने किसानों के लिए की गई घोषणाएं की सराहना की है.