झारखंड » कोडरमाPosted at: फरवरी 03, 2025 पहले ट्रक से बांधा फिर लाठी से पीटा, कोडरमा में चोरी के संदेह में दो युवकों की बेरहमी से हुई पिटाई
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा के तिलैया थानाक्षेत्र में एक शो रूम के मालिक पर चोरी के संदेह पर दो युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर युवकों के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि झुमरीतिलैया के बायपास स्थित जगुआर शो रूम के पीछे रखे कचरे के ढेर के पास वे व उसका भाई शौच करने गया हुआ था. इसी बीच शो रूम के मालिक अशोक यादव वहां पहुंचे और इनपर चोरी का इल्जाम लगाने लगे. जब इनके द्वारा इसका विरोध किया गया तो इन्हें वहां खड़े एक ट्रक में बांध दिया गया. इसके पश्चात शो रूम के मालिक अशोक यादव व उनके स्टाफ के द्वारा इन लोगों को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा गया. इसी बीच इसकी सूचना तिलैया पुलिस को हुई. जिसके पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आए. वहीं पिटाई कर रहे अशोक यादव को भी थाना बुलाया गया. शो रूम के मालिक अशोक यादव ने बताया कि उक्त दोनों युवकों द्वारा हमारे शो रूम व बगल में स्थित होटल में कुछ दिन पहले भी चोरी की थी. आज जब हमने उसे शो रूम में बिना बताए घुसने को लेकर पूछताछ की तो उनलोगों ने हम पर हमला कर दिया.जिससे मेरे हाथ में चोटें आईं। जिसके पश्चात वहां मौजूद युवकों द्वारा उसे ट्रक से बांध दिया गया. इसी बीच मैने भी उसकी लाठी से पिटाई की. इधर मामले को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मारपीट में घायल युवको को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.