मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: शुक्रवार की शाम फेरी कर लौट रहे एक फेरी वाले को स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में फेरी वाले का पैर टूट गया. पूरा मामला NH 114 बेंगाबाद गिरिडीह मुख्य मार्ग बेलाटांड गांव समीप का है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गादी गांव निवासी हेमलाल मंडल फेरी का काम करता था और वह फेरी का काम कर शाम में वापस अपने घर गादी लौट रहा था. इसी दौरान बेंगाबाद तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार ने उसे बैलाटांड गाँव समीप जोरदार टक्कर मार दिया. जहां पर हेमलाल मंडल मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे गिर गया और उनका पैर टूट गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उस एक निजी अस्पताल लाया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. उनके परिजनों ने वाहन मालिक से इलाज की खर्च वहन करने की मांग किया है.