संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रितम सिंह भाटिया के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला से शिष्टाचार मुलाकात कर पत्रकारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने एवं चांडिल के दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार के पत्नी को नौकरी देने एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा किया गया. प्रितम सिंह भाटिया ने जिला के नव चयनित पदाधिकारियों का भी उपायुक्त से परिचय कराया गया. उपायुक्त ने जिला के पत्रकारों को जन उपयोगी समस्याओं को संज्ञान में देने का अपील किया. मौके पर झारखंड बिहार सह प्रभारी शंकर गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता अरूण माझी, प्रमंडल प्रभारी मंत्री अजय महतो,जिला अध्यक्ष दशरथ प्रधान, कार्यकारी अध्यक्ष सुमन मोदक, महासचिव संतोष साहू, फनी भूषण टुडु,विद्युत महतो,बानेश्वर महतो, दीपक महतो आदि पत्रकार उपस्थित थे.