रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी /डेस्क: डुमरी के एन एच 19 प्रतापपुर के समीप एक तेज रफ्तार बैगन आर कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. जिसमें कार में सवार मनाबेन्द्र सरदार लालपुर पंश्चिम बंगाल निवासी और नारू दास लालपुर पश्चिम बंगाल निवासी की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक व्यक्ति सुब्रतो हल्दा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है.
बताया जाता है कि कार सवार लालपुर पश्चिम बंगाल से किसी केस के मामले को लेकर गोरहर थाना जा रहे थे तभी उनकी तेज रफ्तार का किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. फिलहाल पुलिस दोनों शवो सहित गाडी को थाने ले आई है. वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.