नीरज कुमार/न्यूज़11 बहरत
गिरिडीह/डेस्क: देवरी थाना क्षेत्र के चितरो कुरहा गांव में गुरुवार को जमीन व चहारदीवारी देने के विवाद में दो पक्षों में मार पीट की घटना में तीन महिला व एक युवती सहित कुल बारह व्यक्ति घायल हो गया घायल व्यक्ति की पहचान उक्त गांव निवासी अनील राय,भूदेव राय,संजय कुमार राय माया देवी तथा दूसरे पक्ष से अंजनी कुमारी,कार्तिक राय, सुधीर राय, रेणु देवी, शांति देवी,सचिन कुमार, भोला कुमार राय,रणधीर कुमार राय सहित कुल बारह घायल व्यक्ति घायल होने का नाम बताया गया जिसका इलाज सामुदायिक स्वस्थ के केंद्र देवरी में किया गया.मामले को लेकर दोनों पक्षो ने थाने में आवेदन दिया है.