मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: होली और रमजान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को बेंगाबाद में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण किया और लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली व रमजान पर्व मनाने की अपील की. इस दौरान प्रखंड विकास अधिकारी सुनील कुमार मुर्मू ने कहा कि रंगों का त्यौहार यह पर्व होली सभी समुदाय के लोग भाईचारे के साथ एक दूसरे को रंग अमीर गुलाल लगाकर मनाएं.
शराब पीकर हुडदंग न मचाएं, कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. मौके पर मुख्य रूप से एसआई विजय मंडल, एसआई उदय नारायण सिंह, रंधीर सिंह, विभूति देव, ए एस आई बुधेश्वर् सरदार, सुनील तिर्की सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.