न्यूज 11 भारत
बरही/डेस्क: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बेलकपी पंचायत अंतर्गत बंडासिंगा, रविदास टोला निवासी लोकनाथ रविदास के घर में आज, बुधवार दोपहर करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसके कारण घर में रखे अनाज सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान और बर्तन के अलावे नगद समेत 1 लाख का सामान जल गया.
इसके बाद सूचना मिलते ही बेलकपी के के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा घटनास्थल पर पहुंचे और गोरहर थाना को इसकी सूचना दिया. जिसके बाद गोरहर थाना के एएसआई निरंजन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का मुआयना किया.
वहीं, मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा ने कहा बरकट्ठा क्षेत्र में आए दिन इस प्रकार की घटना होती है. इसलिए यहां एक फायर ब्रिगेड गाड़ी की व्यवस्था होनी चाहिए. जिससे आग पर काबू पाया जा सके. अंचल अधिकारी से मुआवजा की मांग किया गया है.