बिरेंद्र शर्मा/न्यूज 11 भारत
बरही/डेस्क: चौपारण थाना से महज आधाकिलोमीटर की दूरी पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को मानो खुली चुनौती दी है. चोरों ने केंदुआ मोड़ के समीप स्तिथ मेशो कोरियर ऑफिस से शटर खोल कर एक लाख बीस हज़ार नकदी की चोरी कर आराम से फरार हो गए. इस सम्बध में मेशो कोरियर चौपारण के विकास राणा नवडीहा ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना हमें जब मिली तो सीसीटीवी को खंगाला गया तो पता चला कि शुक्रवार सुबह लगभग डेढ़ बजे चोरी की घटना को दो लोगों द्वारा अंजाम दिया गया.
सीसीटीवी में दो लोग नकाब पहने ऑफिस का शटर का ताला तोड़कर घुसते दिख रहे हैं. उसके बाद ड्रावर को तोड़कर उसमें रखे एक लाख बीस हज़ार को उड़ाकर ले कर फरार हो गए. ऑफिस में रखे गए अन्य सामग्रियों को हाथ भी नहीं लगाया. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को यह पहले से ही पता होगा कि ऑफिस में ही पैसा छोड़कर गया है. फिलहाल इस सम्बंध में चौपारण थाना में आवेदन देकर घटना की पूरी जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाया हूं.
इस सबंध में चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर जाकर घटना की जानकारी ली गई है. और सीसीटीवी में कैद दोनों ब्यक्तियों की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है.दोनों चोर व इस घटना में संलिप्त लोग भी बहुत जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगी.