न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: चौपारण थाना क्षेत्र के चतरा रोड बेढ़नाबारा के पास अर्टिगा कार सवार ने इमली के पेड़ में जा टकराई, जिसमें कार सवार समेत पांच लोग घायल हो गए. थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश घटनास्थल मौके पर पहुंचे औरआपदा मित्र द्वारा संचालित एम्बुलेंस के मदद से सभी घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचावाया.
बताया जा कहा है कि सभी घायलों गया के रहने वाले थे और चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के माता रानी भद्रकाली में पूजा अर्चना करने जा रहे थे. इस दौरान दुर्घटना हो गई. पांचों का इलाज चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं. चार की स्थिति नाजुक बताई जा रहा है जो डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया हैं.