न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सी-व्यू वाला घर लोगों का एक तमन्ना होता है. हर किसी का सपना होता है कि काश ऐसा घर होता. जिस घर के सामने खुला आसमान हो और खुलास समुद्र. लेकिन जब ऐसा ही आशियाना अगर अचानक से डूब जाए तो क्या हो इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 3 करोड़ का घर अचानक से 11 सेकेंड के अंदर बह जाता है. दरअसल ये घटना 16 अगस्त की है जो अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में घटित हुई है. अचानक से संमंदर के आगोश में समा जाने वाला यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. घर को आप लहरों के साथ बहते हुए देख सकते हैं.
आलीशान था घर
एक्स पर @CollinRugg हैंडल से वीडियो वायरल किया जा रहा है. यह घटना एक तूफान का अटलांटिक तट से टकराने से हुई है. बता दें कि 2018 में इस घर को एक शख्स ने 3 करोड़ में खरीदा था यह घर 1973 में बना था. इसमें 2 बेड व दो बाथ था. बहते हुए इस घर के वीडियो में 14 लाख व्यूज के साथ कई रियेक्शन भी आए हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा है कि समुद्र के बीच मे इस तरह का घर बनाना ही बेवकूफी है. समुद्र में तूफान आना आम बात है. एक ने लिखा है कि जब तक वो उस घर में रहा होगा तब तक के लिए तो मजा आया होगा.