आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: दीपक कुमार, निरीक्षक प्रभारी कोडरमा के नेतृत्व में उनि जितेंद्र कुमार, सउनि बी०एन० यादव, आ० अशोक कुमार गुप्ता, आ० अंकेश कुमार, सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा प्रतिबंधित सामानो के परिवहन की रोकथाम निगरानी के दौरान कोडरमा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन नंबर 12801up पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आगमन पर इसके दिव्यांग कोच सं ECO204180 के बाथरूम दरवाजे के पास से एक आसमानी रंग का पिठ्ठु बैग संदिग्ध अवस्था में पाया गया. उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पुछताछ किया गया तो किसी भी यात्री के द्वारा उसपर अपना दावा पेश नहीं किया गया. लिहाजा उसे वहीं पर यात्रियों के बीच खोल कर देखा गया तो उसमें दो प्लास्टिक में रखा हुआ गांजा पाया गया. उसके बाद उक्त पिठ्ठु बैग को विडियोग्राफी बनाते हुए गाड़ी से उतारा गया. मौके पर किसी दण्डाधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर नियमानुसार कार्यवाही हेतु बरामद पिठ्ठु बैग को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर लाया गया. बाद एक दण्डाधिकारी की नियुक्ति हेतु अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा महोदय को पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी, कोडरमा महोदय के द्वारा कार्यवाही हेतु कार्यपालक दण्डाधिकारी, कोडरमा को दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया.
प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी मनोज कुमार रवि रेसुब पोस्ट कोडरमा पर उपस्थित हुए. उनके उपस्थित होने पर बरामद गांजा को वजन करने हेतु राजेश चौधरी, पार्सल कलर्क, कोडरमा को पत्र देकर बुलाया गया. सभी के उपस्थित होने के उपरांत बरामद गांजा को मनोज कुमार रवि, कार्यपालक दण्डाधिकारी, कोडरमा महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा सभी के उपस्थिति में गांजा के दोनों प्लास्टिक के थैला को बारी-बारी से वजन किया गया जिसमें प्रथम गांजा के प्लास्टिक के थैला का वजन 02.897 किलोग्राम एवं दुसरे गांजा के प्लास्टिक के थैला का वजन 03.051 किलोग्राम कुल वजन 5.948 किलोग्राम, अनुमानित मूल्य 59,480/-पाया गया. उसके बाद दोनों पैकेटों को सर्व सील मुहर करते हुए उसपर लेबल चस्पा किया गया तथा उसपर उपस्थित गवाहों द्वारा हस्ताक्षर किया गया. बाद उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया जिसपर गवाहों के द्वारा अपना-अपना हस्ताक्षर किया गया. उक्त सभी कार्यवाही की विडियोग्राफी की गई. उपरोक्त बरामद शुदा गांजा को आवेदन के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई वास्ते जीआरपी कोडरमा को सुपुर्द किया गया है.