Friday, Jan 3 2025 | Time 02:48 Hrs(IST)
झारखंड


बरकट्ठा के गैड़ा में विजय संकल्प सभा में उमड़ी जनसैलाब

गृह मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा घुसपैठ को रोकना है, तो हेमंत सोरेन सरकार को हटाना
बरकट्ठा के गैड़ा में विजय संकल्प सभा में उमड़ी जनसैलाब

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: बरकट्ठा प्रखंड के गैडा +2 उच्च विद्यालय मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार. चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह व संचालन भाजपा नेता रघुवीर प्रसाद और भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष टिंकू प्रसाद  ने किया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, बरकट्ठा भाजपा प्रत्याशी अमित यादव, कोडरमा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव, बरही प्रत्याशी मनोज यादव, बगोदर प्रत्याशी नागेंद्र महतो, भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, कोडरमा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, भाजपा प्रदेश नेता रंजीत चंद्रवंशी, जिला महामंत्री सुमन कुमार पप्पू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, सुनील साहू, समेत आदि लोग मौजूद थे. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य में बढ़ती घुसपैठ और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि अगर झारखंड में घुसपैठ को रोकना है, तो हेमंत सोरेन सरकार को हटाना जरूरी है. 

 

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा की कमल निशान वाली सरकार बनाने का संकल्प ले लिया है और झारखंड में सत्ता परिवर्तन अनिवार्य हो गया है. उन्होंने युवाओं की बेरोजगारी की समस्या पर भी निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि हेमंत सरकार ने वादा किया था कि हर साल 5 लाख नौकरियां दी जाएगी और अगर यह वादा पूरा न हुआ तो बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का काम किया जाएगा. सरकार ने दो हज़ार रुपये का रोजगार भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन आज भी राज्य के युवा बेरोजगार और परेशान हैं. उन्होंने राज्य के एक मंत्री के आवास से बरामद हुए 350 करोड़ रुपये का जिक्र करते हुए कहा कि जनता का पैसा गैरजिम्मेदार सरकार के भ्रष्टाचार में बर्बाद हो रहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि 13 नवंबर को कमल का बटन दबाकर झारखंड में एक सशक्त सरकार बनाएँ. अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही राज्य से एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकालने का काम किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि राज्य में 2019 से 2024 के बीच अपराध की घटनाओं में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और हेमंत सरकार ने जनता पर अत्याचार करने का काम किया है. 

 


 

कोडरमा के पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बालू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने बेरोजगारी पर सरकार की उदासीनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि नौकरी की तलाश में 17 युवाओं की मौत हो गई, लेकिन हेमंत सरकार इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. भाजपा सरकार बनते ही जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर नरेंद्र मोदी के सिद्धांतों पर काम किया जाएगा. उन्होंने पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का भी वादा किया. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर कांग्रेस के समर्थन में उतर आई थी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अनुच्छेद को समाप्त कर ऐतिहासिक कार्य किया. इसी तरह, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर भी विपक्षी पार्टियों को परेशानी थी, लेकिन भगवान श्रीराम ने अयोध्या में अपने मंदिर में पहली बार दीपावली मनाई.उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. 2004 से 2014 तक यूपीए में पिछले दस वर्षों में झारखंड को 84 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया था, लेकिन मोदी सरकार ने 2014 से 2024 तक 3 लाख 80 हजार करोड़ रुपये का काम किया गया. उन्होंने राज्य में तीन नए एयरपोर्ट बनाने और कई जिलों को रेलवे से जोड़ने की बात भी रखी. 

 

उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने का भरोसा देते हुए कहा कि झारखंड की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा और राज्य के लोगों के इलाज के लिए 10 लाख रुपये की राशि मुहैया कराई जाएगी. अमित शाह ने कहा कि झारखंड की समृद्ध खनिज सम्पदा के बावजूद यहां के युवाओं को बाहर जाकर काम करना पड़ता है. उन्होंने वादा किया कि भाजपा सरकार बनने के बाद युवाओं को झारखंड में ही रोजगार मिलेगा, ताकि वे अपने परिवार के साथ रहकर सम्मानपूर्वक जीवन बिता सकें. गृहमंत्री ने जनसभा के माध्यम से जनता को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की, ताकि एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार राज्य में स्थापित हो सके.

 


 

केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने जनता को संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों से अपील की कि आगामी 13 और 20 तारीख को अपने मतदान का प्रयोग करके वर्तमान भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की सेवा के लिए समर्पित है और भाजपा का एकमात्र लक्ष्य राज्य में पारदर्शिता, विकास और समृद्धि लाना है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पंच प्रण योजना के तहत कई कल्याणकारी योजनाओं का खाका तैयार किया है, जिससे हर वर्ग को लाभ मिल सके और समाज का समग्र विकास हो. अन्नपूर्णा देवी ने यह भी बताया कि भाजपा सरकार बनने पर 25 प्रमुख योजनाओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. 

 

इन योजनाओं का उद्देश्य न केवल क्षेत्र का विकास करना है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के उत्थान के क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण सुधार लाना है. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और हर नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे इस बार अपने मत का सही उपयोग करें और राज्य में एक ऐसी सरकार चुनें, जो भ्रष्टाचार मुक्त हो और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दे. उन्होंने जनता से अपील की कि वे कमल के निशान पर वोट देकर राज्य में एक सशक्त, ईमानदार और विकासशील सरकार को लाने में अपनी भूमिका निभाएं.

 


 

भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सदैव सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम करती है, जो समाज के हर वर्ग की बेहतरी के लिए समर्पित है. उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में मौजूदा सरकार ने राज्य के युवाओं और महिलाओं को केवल भ्रमित करने का काम किया है. विकास के वादों के बजाय यह सरकार अपने दायित्वों को निभाने में असमर्थ रही है, जिससे राज्य की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. रविन्द्र राय ने कहा कि झारखंड की अस्मिता, महिलाओं का सम्मान और उनकी सुरक्षा भाजपा के लिए सर्वोपरि है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल चिंताजनक है और महिलाओं के साथ घटती घटनाओं पर मौजूदा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. 

 

ऐसे में राज्य की अस्मिता की रक्षा और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भाजपा सरकार का आना अत्यंत आवश्यक है.उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आगामी चुनावों में कमल के फूल के निशान पर मतदान करके भाजपा को सत्ता में लाएं, ताकि झारखंड में एक स्थिर, ईमानदार और जिम्मेदार सरकार का गठन हो सके. उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि झारखंड के हर नागरिक को सुरक्षा, सम्मान और अवसर प्रदान करना है.

बरकट्ठा विधायक सह प्रत्याशी अमित यादव ने कहा कि भाजपा को वोट देकर यह सुनिश्चित करे कि हमारा बेटा पढ़ लिखकर झारखंड में नौकरी करे. उन्होंने कहा कि झारखंड के सपनों को बेचा जा रहा है. 20 पार्टियां मिलकर भाजपा को हराने के लिए नाकाम कोशिश कर रही है. कहा कि ये मोदी जी के सपनों का भारत है हम जो वायदा करते है वो करते है. भाजपा ही झारखंड का संपूर्ण विकास कर सकती है. भाजपा की सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए का सम्मान माता बहनों को दिया जायेगा. कहा कि बरकट्ठा की 3 लाख 84 हजार जनता भाजपा का परिवार है. 13 नवंबर को भाजपा को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाए.

 

भाजपा के बरही विधानसभा प्रत्याशी मनोज यादव ने मतदाताओं से 13 अक्टूबर को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हर मतदाता अपने घर से बाहर निकलकर कमल निशान पर बटन दबाए और राज्य के विकास में भागीदार बने. मनोज  यादव ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो यहां के लोगों का समग्र विकास कर सकती है. उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में जब भी नौकरियों के लिए परीक्षाएं होती हैं, पेपर लीक जैसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे युवाओं का भविष्य प्रभावित होता है. ऐसे में, युवाओं को चाहिए कि वे अपने मत का उपयोग देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को ध्यान में रखते हुए करें. श्री यादव ने यह भी कहा कि पिछले पांच वर्षों में राज्य विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है और अब समय आ गया है कि नागरिक भाजपा को समर्थन देकर राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें.

 

कोडरमा विधायक सह भाजपा प्रत्याशी डॉ. नीरा यादव ने संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों से अपील की कि आगामी 13 अक्टूबर को कमल के फूल के निशान पर मतदान करके क्षेत्र में सुख-शांति और विकास की राह प्रशस्त करें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए काम किया है, और पार्टी का संकल्प है कि वह क्षेत्र में सुख-समृद्धि को स्थापित करेगी. डॉ. यादव ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस चुनाव में हर एक कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे पूरे समर्पण और मेहनत से जनता के बीच जाएं और भाजपा के प्रति उनके विश्वास को और मजबूत बनाएं. उन्होंने कहा, जब तक मतदान संपन्न नहीं हो जाता, तब तक कार्यकर्ताओं को एक पल भी आराम नहीं करना चाहिए. आप सभी का जोश और कड़ी मेहनत ही हमारी जीत की कुंजी है.

 

बगोदर भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो ने झारखंड सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य की दिशा और दशा को पूरी तरह से बदल दिया है. आज यहां की जनता भ्रष्टाचार की समस्याओं से जूझ रही है. महतो ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋणी है, जिन्होंने कोरोना काल में देशवासियों को संघर्ष करने की हिम्मत दी और सभी को कोविड टिका उपलब्ध करवाई. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमेश्वर साव, भोला प्रसाद,टुकलाल नायक, राजकुमार मंडल, सुरेन्द्र साव, अनिल कुमार आजाद, बिरेंद्र शर्मा, मुखिया सुमन कुमार समेत आदि लोग मौजूद थे.
अधिक खबरें
रांची के सुखदेव नगर नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 10:51 PM

राजधानी रांची के सुखदेव नगर नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक के शरीर पर चोट के बहुत सारे निशान है. पुलिस हत्या या हादसे सभी पहलुओं से मौक के कारण की जांच कर रही है. मृतक की पहचान संजीत कुमार के रूप में हुई है.

ACB ने की बड़ी कार्रवाई, सदर थाना CO मुंशी राम को रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफ्तार
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 4:19 AM

ACB की कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार जारी है. ऐसे में रांची की ACB की टीम ने गुरुवार 02 जनवरी को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना के CO मुंशी राम को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद CO मुंशी राम को ACB की टीम अपने साथ कार्यालय ले आई.

पेट्रोल-डीजल को लेकर झारखंड पुलिस बनेगा आत्मनिर्भर, DGP ने पेट्रोल पंप के अधिकारियों के साथ की बैठक
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 10:07 PM

झारखंड के हर जिले के पुलिस लाइन और आर्म्ड फोर्स वाहिनी में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी जल्द ही की जाएगी. ऐसे पेट्रोल पंप को निजी कंपनी या व्यक्ति नहीं बल्कि पुलिस वाले ही चलाएंगे.

DGP अनुराग गुप्ता ने IPS कौशल किशोर,आनंद प्रकाश और अंजनी कुमार को बैच लगाकर किया सम्मानित
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 8:57 PM

झारखंड के DGP, अनुराग गुप्ता ने अपने कार्यालय में IPS कौशल किशोर, IPS आनंद प्रकाश और IPS अंजनी कुमार को बैच लगाकर सम्मानित किया.

लोहरदगा के देवेंद्र कुमार हुए प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक के लिए नामित, NDRF के महानिदेशक के पदक से किया गया सम्मानित
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 8:23 PM

लोहरदगा निवासी देवेंद्र कुमार स्वर्गीय प्रतिभा अग्रवाल एवं स्वर्गीय विधान चंद्र अग्ग्र्वाल के पुत्र, भारत सरकार, गृह मंत्रालय से संबंधित सशस्त्र सीमा बल में दद्वितीय कमान अधिकारी S.P के पद पर क्षेत्रक मुख्यालय, श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) में पदस्थापित थे. इनके कार्यों एवं अनुभवों के आधार पर 01 जनवरी 2025 को इन्हें S.S.P के पद पर प्रमोट किया गया है .उन्होंने पूर्व में देश हित व समाज हित के लिए कई कार्य किए है.