विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: हुसैनाबाद के स्थानीय अवधेश कुमार सिंह महाविद्यालय जपला में सत्र 2024- 28 के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी-सह- होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. प्राचार्य सूर्य मणि सिंह ने नव नामांकित छात्रों का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए कहा कि आप युवा ही देश का भविष्य हैं. नई शिक्षा नीति 2020 में बहु विषयक पाठ्यक्रम लागू किया गया है, जिसके तहत आपको कुछ विषय का विशेष और अन्य का सामान्य ज्ञान होना चाहिए. तभी आप एक जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज, देश और विश्व में अपनी भूमिका का निर्वहन कर पाएंगे.
मंच का संचालन खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर राहुल कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिसमें शशि रंजन, ओम प्रकाश, आरुषि, नैंसी, किरण कुमारी, प्राजक्ता और शिखा इत्यादि थे. शिक्षकों में एकेडमिक इंचार्ज डॉक्टर राम सुभग सिंह, आइ०क्यू०ए०सी० समन्वयक प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि डॉक्टर आनंद कुमार, डॉक्टर चंदन कुमार सिंह, प्रोफेसर शशि भूषण सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह तथा अकाउंटेंट ओम प्रकाश सिंह इत्यादि भी उपस्थित थे. छात्र-छात्राओं ने होली गीत गया और भरपूर डांस किया। कार्यक्रम के अंत में एन०एस०एस० कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.