आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क:- स्टेशन के निरीक्षक प्रभारी/कोडरमा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक/वशिष्ट नारायण यादव साथ प्रधान आरक्षी/नवीन कुमार तथा महिला आरक्षी/नीलू कुमारी सभी रेसुब पोस्ट कोडरमा के बल-सदस्यो द्वारा गश्त के क्रम में कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 04 पर स्थित पुराने फुट ओभर ब्रिज के पास एक व्यक्ति बिट्टू कुमार, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता- चंद्रदेव यादव, सा0- टेकारी, थाना- टेकारी, जिला- गया (बिहार) को 08 अदद Royal Stag Premier Whisky जिसमें प्रत्येक की क्षमता 750 मिली0 व प्रत्येक का कीमत 740/- रूपये है, के साथ पकड़ा गया. जब्त सभी अंग्रेजी शराब की कुल क्षमता 6000 मिली0 व कुल कीमत 5920/- रूपये आंका गया. जप्त अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ गिरफ़्तार व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया.