न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अयोध्या से एक बड़ी शर्मनाक खबर सामने आ रही है, .हां एक गेस्ट हाउस मे एक महिला का नहाते हुए चोरी छिपे वीडियो बनाया जा रहा था. ये गेस्ट हाउस रामजन्म भुमि के वीआईपी दर्शन मार्ग में स्थित है. यहां एक सौरभ नाम के युवक ने नहाते हुए महिला की एक वीडियो बनाता था. एक महिला ने इस दौरान लड़के को देख लिया फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने जब सौरभ को पकड़ा तो उसके फोन में कई तरह के अश्लील वीडियो पाए गए. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ किया जा रहा है. खबरों के माध्यम से पता चला है कि एक महिला अपने बाथरुम में नहा रही थी तभी अचानक से सौरभ की परछाई उपर पड़ी जो कि वीडियो बना रहा था उसे देख महिला घबरा गई औऱ बाथरुम से बाहर आ गई. हल्ला होने पर गेस्ट हाउस में ठहरे लोग वहां पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी को वहीं पुलिस को हवाले भी कर दिया गया. फोन की जांच की गई तो उसमें लगभग महिलाओं के 10 नहाते हुए वीडियो भी मिले.
पीड़िता ने बताया कि- "मैं नहा रही थी, तभी अचानक मेरी नजर ऊपर पड़ी तो परछाई दिखाई दी. फिर मैंने देखा कोई मोबाइल से वीडियो बना रहा था. मैं डर गई, चिल्लाई और कपड़े पहनकर तुरंत बाहर की ओर भागी."
बताया जा रहा है कि जिस जगह ये घटना घटा वह राममंदिर के गेट नंबर 3 से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है. कुछलोग वाराणसी से अयोध्या आए हुए थे वहीं गेस्ट हाउस में महिलाएं रुकी हुई थी. उसी में से कुछ महिलाएं शामिल थी जिसकी वीडियो आरोपी सौरभ के द्वारा बनाया जा रहा था. इस घटना से स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं.