न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: घर में बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार बड़े-बिजुर्ग ही करते है. वो कहते है न दादा-दादी ही बच्चे के सबसे पहले दोस्त बनते है. उनसे बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. लेकिन झारखंड के कोडरमा जिले में एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे की दादी उसकी ही कातिल बन गई. जी हां आपने सही सुना. आइए इस बारे में आपको पूरी जानकारी देते है.
कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गझण्डी में पुलिस ने 6 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. इस मामले की मास्टरमाइंड और कोई नहीं बल्कि उस बच्चे इ सौतेली दादी है. एसपी अनुदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 वर्षीय सौरव कुमार की मां पूनम देवी ने उसकी मौत को लेकर तिलैया थाना में आवेदन दिया था. उसने बच्चे की सौतेले दादा-दादी और सौतेले देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.
यर भी पढ़े: ठेकों और Army Canteen में मिलने वाली शराब के क्वालिटी में क्या है अंतर, किसमे है ज्यादा नशा?
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि 6 वर्षीय सौरव की सौतेली दादी ने ही उसकी हत्या की साजिश रची थी. ऐसे में जब सौरव की मां घर में नहीं थी तब उसने साड़ी का फंदा बनाया और उसका गला दबा दिया. इसके बाद उसने बच्चे की मौत की झूठी कहानी पूरे परिवार को बताई. इसके बाद बच्चे के पिता और परिवार वालों ने उसके शव को दफन कर दिया.
बच्चे की मां द्वारा दर्ज मामले के आधार पर जब पुलिस ने छानबीन की तो उन्हें मामला संदेहास्पद लगा. इसके बाद कोर्ट के अनुमति पुलिस ने से शव को कब्र से बाहर निकाला. इसके बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया.
घटनास्थल पर मिले साख्या साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने जांच के दौरान बच्चे के दादा, सौतेली दादी और उसके सौतेले चाचा को हिरासत में लिया. इसके बाद सबसे पूछताछ की. पुलिस के पूछताछ में बच्चे की सौतेली दादी रेखा देवी ने यह स्वीकार किया कि उसने द्वेष की भावना से बच्चे की साड़ी से गला घोटर हत्या कर दी थी. हत्या में प्रयुक्त साड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में बच्चे की सौतेली दादी पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला डार्क किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.