न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- लोग कहते हैं कि कलयुग आ गया है, लेकिन एक ऐसी खबर कानपुर से आ रही है जिसे सुनकर आपको दिखेगा कि सच में कलयुग ही है. लड़का प्रेम विवाह करना चाह रहा था लेकिन मां ने संपत्ति न देने की हिदायत दे दी. इसपर बेटे ने मां के ही सीने पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मां की मृत्यु हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रेम को लेकर प्रॉपटी विवाद
55 साल की प्रमिला सिंह के पति की मृत्यु 5 साल पहले हो चुकी थी, एक बेटे राहुल की भी कई साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. एक दूसरा बेटा राजा के साथ घर पर रहती थी. राजा फतेहपुर निवासी एक लड़की से प्रेम करता था, युवती के परिजन ने ये प्रस्ताव घर वालों के सामने रखा कि वो शादी तभी करेगी जब वो घर की सारी संपत्ति अपने नाम करवा लेगा. राजा ने मां के पास अपनी इस बात को रखा तो उसकी मां ने इसका विरोध करना शुरु कर दी. एक दिन सुबह जब अपने लॉन में प्रमिला कपड़े फैला रही थी तभी दरवाजा खोल कर अंदर घुसा और मां को एक लात दे मारा. शोरगुल होने पर कुछ लोग गाली गलौज करते हुए बाहर निकले प्रमिला बीच बचाव में आई तभी राजा ने उनके सीने में चाकू से वार कर दिया. प्रमिला लहूलुहान होकर जमीन में गिर गई, और वहीं पर तड़प कर दम तोड़ दिया. डीएसपी फोर्स को लेकर घटनास्थल पर पहुचे और फारेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल चाकू से वार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, घटना के पीछे प्रेम विवाह व प्रॉपटी विवाद बताया जा रहा है.