न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी में एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने 17 साल छोटे प्रेमी के लिए अपने पति की हत्या कर दी. इस दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और पति को रास्ते से हटा दिया. आइए जानते है क्या है पूरा मामला.
दरअसल, यह मामला 10 जनवरी को थानागाजी का है, जहां उसके पास एक शव पड़ा मिला था. जिसकी गर्दन और नाक कटी हुई थी. शव की पहचान रामपाल मीणा (36) के रूप में हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अहम सुराग जुटाए. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी छोटी देवी से पूछताछ की, जिसने अंततः अपना अपराध स्वीकार किया.
पुलिस के मुताबिक, छोटी देवी का अवैध संबंध थानागाजी के सुभाष नामक युवक से था, जो रामपाल से 17 साल छोटा था. दोनों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध थे और वे अक्सर पति-पत्नी की तरह रहते थे. महिला के परिवार को जब इस बारे में पता चला तो रामपाल सुर उसके परिजनों ने विरोध करना शुरू किया. इससे परेशान होकर छोटी देवी ने अपने प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 6 जनवरी को छोटी देवी और सुभाष ने मिलकर रामपाल को शराब पिलाई और फिर उसे किडनैप कर थानागाजी ले गए. वहां एक होटल के कमरे में चार दिन तक उसे कैद रखा. बाद में नशे में धुत रामपाल की गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसके बाद उसने मृतक की नाक भी काट दी. हत्या के बाद शव को थानागाजी के पास फेंक दिया. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया हैं. अब मामले की आगे की जांच की जा रही हैं.