भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के जामजोरी पंचायत के जामजोरी गांव में रविवार को झारखंड के चिन्हित आंदोलनकारियों की एक बैठक अधिवक्ता मो मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में आयोजित की गई. बैठक में चिन्हित आंदोलनकारियों की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए भी चर्चा किया गया. इस दौरान सभी आंदोलनकारियों ने इंडिया गंठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन की जीत पर खुशी जाहिर किया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि चिन्हित आंदोलनकारियों की एक टीम गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन से मिलकर अपनी समस्याओं को रखेंगे. बैठक में नारायण राणा, नागेश्वर महतो, इम्तियाज अंसारी,राजू मंडल,भरत मंडल, गोविंद यादव, नासिर अंसारी,मनसुर आलम,युनूस अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.