भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय /डेस्क: गांडेय प्रखंड के उदयपुर पंचायत के बैलडीह गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को कुशवाहा संघ की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी , भाजपा प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा और नरेश वर्मा उपस्थित थे. मुख्य अतिथियों के कार्यक्रम में पहुंचने स्थानीय समाज के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता देकर और फुल माला पहनाकर स्वागत किया . कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी ने फीता काटकर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्षा ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए एकजुटता जरुरी है . समाज की कुरीतियां को समाप्त करने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है उन्होंने समाज के सदस्यों को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया . दिलीप वर्मा ने कहा कि समाज के द्धारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने से समाज को उर्जा मिलती है साथ ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है .
नरेश वर्मा ने कहा कि बैठक कर समाज की कुरीतियों को मिटाने पर चर्चा की गई है . बैठक में कई तरह की नई बातें आती है जिसके संबंध में समाजिक स्तर पर चर्चा किया जाता है . कार्यक्रम को कुशवाहा संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रनारायण वर्मा , प्रखंड अध्यक्ष नरेश वर्मा , कोलेश्वर वर्मा , वैजनाथ वर्मा , महेन्द्र वर्मा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम में आपसी सहमति से सुलभ शादी - विवाह कराने हेतु वर - बधू मिलन समारोह का आयोजन करना , सामूहिक विवाह का आयोजन करना , किसानों के लिए बड़ा कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करवाना , गिरिडीह में कुशवाहा छात्रावास निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाना , छात्र - छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित एवं सहयोग करना , गरीब मेधावी छात्र - छात्राओं को स्पोन्सर करने हेतु प्रेरित करना , गांव घर का विवाद आपस में ही मिलकर सुलझाना , बिना दहेज के शादी करने वालों को सम्मानित करना , किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाना सहित 16 विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया.
कार्यक्रम में कुशवाहा समाज के बच्चों ने दहेज कुप्रथा को एक लघु नाटक का प्रस्तुति किया जिससे देखकर कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण भावुक हो गए .कार्यक्रम में समाज के बच्चों के द्धारा अन्य तरह के भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नरेश वर्मा जबकि संचालन केशव क्रांतिकारी और सहित अन्य युवकों ने किया . कार्यक्रम में शशिभूषण वर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा, रामेश्वर वर्मा, दीपक वर्मा, अर्जुन वर्मा, विनय सिंह, पवन वर्मा, मनोज वर्मा,त्रिपुरारी वर्मा, उमा शंकर वर्मा गांडेय, मोहन डीह , बेलडीह , हरिपालडीह , परमाडीह समेत विभिन्न गांवों के सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे.