न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट से जमुई पहुंचें. प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सांसद निशिकांत दुबे, संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी एवं नवादा के सांसद एवं दुमका जामताड़ा के क्लस्टर प्रभारी विवेक ठाकुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. वहीं, जमुई में पीएम का स्वागत आदिवासी महिलाओं ने लोकनृत्य द्वारा किया गया. और पीएम ने इनके पास जाकर अभिनंदन किया. इसके बाद उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी समेत कई नेता और मंत्री मौजूद रहे.
बता दें कि जमुई के इस गांव में पीएम मोदी तीसरे दौरे पर हैं. बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने जमुई की धरती से आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया.
इसके साथ ही इस अभियान के जरिए 18 विभागों की ओर से आदिवासी समाज के लोगों के विकास के लिए 8500 करोड़ रुपए की योजनाओं और बिरसा के सम्मान में सिक्का, डाक टिकट का विमोचन किया.
इस दौरान पीएम जमुई में 2 घंटे तक रहेंगे और कई अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे. बल्लोपुर गांव स्थित सभा स्थल से पीएम जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय और जनजाति अनुसंधान संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे. और साथ ही बिरसा मुंडा के नाम पर डेढ़ सौ रुपये का चांदी का सिक्का और डाक टिकट भी लॉन्च करेंगे.