नितेश जायसवाल/न्यूज11 भारत
हेरहंज/डेस्क: गणतंत्र दिवस 2025 के सफल आयोजन हेतु प्रखण्ड सभागार में बी डी ओ सह सी ओ अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, राजनीतिक पार्टी के नेता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए. बैठक में सर्वसम्मति से झंडोतोलन को लेकर समय सारणी निर्धारित की गई जो निम्न प्रकार है-बी डी ओ आवास- पूर्वाह्न 08:10 बजे, बी डी ओ सह सी ओ कार्यालय-08:25, थाना परिसर-08:45, कस्तूरबा बालिका आवसीय विद्यालय-09:00, उत्क्रमित मध्य विद्यालय घूरे-9:05, +2 उच्च विद्यालय-09:10, पंचायत भवन हेरहंज-09:15, मध्य विद्यालय हेरहंज-09:20, स्वास्थ्य केन्द्र हेरहंज-09:30, स्टेट बैंक-09:35, हुम्बू पिकेट:09:40 एवं सभी पंचायत भवन-09:45 बजे. बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य चंचला देवी, प्रमुख पार्वती देवी, उपप्रमुख विजय उरांव, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष लाडले खान, जे एम एम प्रखण्ड अध्यक्ष रामवृक्ष भोक्ता, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष विश्वनाथ उराँव, प्रभारी सी आई शोएब अख्तर, प्रभारी बी पी ओ मेराजुल हक, बीरबल उरांव, अजय लकड़ा, विक्की देवल, एस आई परमेश्वर रॉय, शिवनाथ रजक, निरंजन सिंह, संजय कुमार मुखिया प्रीति कुजूर, रिंकू देवी, सुकनी देवी सहित प्रखण्ड व अंचलकर्मी मौजूद थे.