प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: अपनी प्रमुख मांगों को लेकर बुधवार को बरवाडीह व्यवसायिक समिति द्वारा बुलाया गया बाजार बंद पूरी तरह सफल रहा. व्यवसायियों ने अपनी- अपनी प्रतिष्ठानों को स्वत: ही बंद रखा. आवश्यक सेवाओं जैसे मेडिकल स्टोर, सब्जी, फल और दूध की दुकानों को इस बंद से बाहर रखा गया था. इनके अलावा सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें सुबह से ही बंद रहीं. व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज ने सभी व्यवसायियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आप सभी ने स्वत: व शांतिपूर्ण ढंग से अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखकर आपसी एकता की मिसाल पेश की है. यह बंद का निर्णय व्यवसायिक हित के लिए ही लिया गया था. परिस्थितियां व समस्याएं किसी के साथ कभी भी हो सकती है. समिति हर समस्याओं में आप सभी के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी.
इस दौरान व्यवसायिक समिति ने दुकानदारों की प्रमुख मांगों को लेकर बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज व जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर को एक मांग पत्र सौंपने का काम किया. समिति ने बरवाडीह सम्पूर्ण बाजार में आवश्यक स्थानों एवं मुख्य चौक - चौराहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की ताकि अपराधियो कि पहचान कि जा सके और प्रशासन को कारवाई करने में सुविधा हो सके. वहीं आदर्श नगर होते हुए मुख्य बाजार, मुर्गा मंडी, सब्जी बाजार, बस स्टैंड और विवेकानन्द चौक आदि 50 से अधिक मुख्य स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने.
बाजार क्षेत्र में आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए फायर अलार्म सिस्टम लगाने, बरवाडीह बाजार एवं बस स्टैंड में बंद पड़े शौचालय को अविलंब क्रियान्वित कराने और बरवाडीह बाजार क्षेत्र में आने वाले सभी दुकानों का पंचायत स्तर पर ट्रेड लाइसेंस निर्गत कराने आदि मांग शामिल हैं. मांगपत्र सौंपने के दौरान समिति के अध्यक्ष दीपक राज के साथ- साथ शिव शंकर प्रसाद, मदन प्रसाद, हसीब अंसारी, कृष्णा कसेरा, पवन सोनी, गुलाम असगर और मनोज सोनी समेत अन्य कई व्यवसाई मौजूद थे.