संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: मंगलवार को मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल सभागार में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरु गोष्ठी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तितुलाल मण्डल के अध्यक्षता में हुई. गुरु गोष्ठी में कुल 19 मुद्दों पर विस्तारित रूप से चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तितुलाल मण्डल ने कहा कि आप सबों के मेहनत और ईमानदार प्रयास के बगैर विभागीय योजनाओं एवं दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारना बेहद मुश्किल है. उन्होंने जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों का अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया.
उन्होंने उपस्थित सभी प्रधानाध्यापको को कहा कि आप लोगों को जितने भी निर्देश दिया जा रहा है आपको उनका शत प्रतिशत अनुपालन करना है साथ ही अपने मुल कर्तव्यों का भी पालन करना है. कहा कि सभी अध्यापक 9:00 बजे से पहले विद्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें. उन्होंने विद्यालय के साफ सफाई में ध्यान देने के लिए कहा साथ ही रसोई घर मे साफ सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया. एमडीएम के भोजन में सब्जी चावल आदि की भी साफ सफाई पर नजर बनाए रखने को कहा गया. मौके पर बीपीओ गंगाधर पांडेय, संतोष सिन्हा, जनार्दन साहा, राजीव रंजन, अनिल कुमार व प्रखंड के अधिकतर विद्यालयों के सचिव सह प्रभारी प्रधानाध्यापकगण उपस्थित थे.