पारस यादव/न्यूज़ 11 भारत
गारू/डेस्क: लातेहार जिले के गारू में प्रखण्ड स्तरीय बैंक लिंकेज कमिटी (बीएलबीसी) की बैठक मुख्य प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक लातेहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) और प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) से संबंधित आवेदनों पर चर्चा की गई.
बैठक में एसबीआई बैंक गारू को निर्देश दिया गया कि वह सभी लंबित छात्रों के खाते खोले, केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के लंबित आवेदनों का निष्पादन करे और जेएसएलपीएस से संबंधित सभी प्रकार के लंबित खातों को जल्द से जल्द खोले. इस बैठक में नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक, लातेहार, अंचल अधिकारी, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, जेएसएलपीएस कर्मी, सभी पंचायत सचिव और सभी जनसेवक गारू उपस्थित थे.