न्यूज़11 भारत
जगन्नाथपुर/डेस्क: जगन्नाथपुर प्रखंड के मोगरा पंचायत के हेस्सापी गाँव में एक ग्रामसभा निर्मल सिंकु के अध्यक्षता रखा गया. इस बैठकी में वर्ग 8th से पीजी तक के विद्यार्थी शामिल रहे.जिसमें वर्ष 2025 की शुरुवत में ही ग्राम हेस्सापी ग्रामसभा कर एक सही दिशा निर्देश देने का युवा पीढी एक शिक्षा को मजबूत करने का पहल किया. जिसमें पढ़ाई के साथ -साथ खेल क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन हो जिससे आने वाले कल एक उज्वल भविष्य युवा पीढी का संघर्ष पर है. गांव के बच्चों को अब सिर्फ मां पिताजी नहीं अब पूरे बच्चों का अभिभावक गांव वालों का है जिसमें सभी युवा पीढी से सभी बुद्धिजीवी लोगों का या दायित्व हमेशा बना रहे या भी ग्राम सभा में बात उठी जिससे सभी लोग ऐसे विचारों से सहमत हुए.
बैठक में कहा की पढ़ाई के साथ साथ बच्चे संस्कार जो विद्यालय से पहले जो शिक्षा अपने घर से माता पिता और गांव के शिक्षित व्यक्ति के द्वारा प्राप्त होता है इसे भी बेहद जरूरी है. साथ ही पढ़ाई करने वाले बच्चों बुरी आदतों से बचने का नशा पान इत्यादि ऐसी चीजों पर पाबंदी रखने का बात रखा.आगामी आने वाले दसवीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा हमारे हेस्सापी से अच्छा अंकों से उर्त्तीण होने का बात रखी. पढ़ाई के साथ-साथ हमारे परंपरा से जुड़ी हमारे संस्कृति भी हेस्सापी के विद्यार्थीयों सिखाने का बात रखी. बैठकी के विद्यार्थीयों के साथ एक शपथ भी लिया गया. बैठक में उपस्थित जिसमें निर्मल सिंकु, अजय सिंकु, जड़ेंया सिंकु, तुरम सिंकु, सम्मिलन गगराई, रेशमा सिंकु, सूने सिंकु, मंगल गगराई, प्रेमान गगराई, बोदी सिंकु, राजू सिंकु, रेसों सिंकु, राजलक्ष्मी बिरुली उपास्थित थे.