न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: सदर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में रविवार को हरिला पंचायत के ग्राम हाडमटकम हरिला में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान मार्च निकाला गया. अभियान का नेतृत्व कांग्रेस सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां ने किया. जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान मार्च को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस महासचिव सह अभियान प्रभारी कैरा बिरुवा ने कहा कि वर्तमान में देश की जो हालात है उसका जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.
वे देश को जिस दिशा की ओर ले जाना चाहते है वह दिशा संविधान से हटकर है. इसी कारण लगातार संविधान पर हमला किया जा रहा है. हम सभी को हक और अधिकार जो संविधान ने दिया है. संविधान में जो हक और अधिकार देने का कार्य डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रयास से हुआ है. इसे खत्म करने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह डॉ.आंबेडकर का भी अपमान करने से नहीं चुके हैं, और उनके बचाव में खुद प्रधानमंत्री लगे हुए है.
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां ने कहा कि इस अभियान मार्च के माध्यम से देश के गृहमंत्री अमित शाह को संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर के अपमान का बदला पूरे देशवासी जरूर लेंगे. देश संविधान से चल सकता है. देश में संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अभियान मार्च के अंत में संविधान की प्रस्तावना का पठन कर अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ाने का संकल्प लिया गया.
अभियान मार्च में सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा, सिकुर आल्डा, मनोज चांपिया, जींगी आल्डा, राधिकामई आल्डा, मीना गोप, सीता आल्डा, रायमल तांती, बोरजो तांती, सुकंती तांती, सुकुरमुनी तांती, तारामणि गौडिन, कांडे तांती, दिनेश तांती, साऊ तोपनो, मोरा तोपनो, अनिल गोप, अशोक तांती, सिदियु तांती, लक्ष्मण आल्डा, पादो गोप आदि मौजूद थे.