न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: मकर संक्रांति मेले में कहीं भी जुआ हब्बा-डब्बा, मुर्गा लड़ाई खेल हुई तो होगी जेल. उक्त बाते शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने थाना परिसर स्थित मानकी-मुंडा की मसिक बैठक में कही. थाना प्रभारी ने मुंडा- मानकी से अपील करते हुए कहा कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में कही भी चाहे मेला हो या साप्ताहिक बाजार क्यों ना हो कही भी हब्बा-डब्बा, मुर्गा लड़ाई व अवैध रुप से शराब ब्रिक्री नही होनी चाहिए. थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये. मकर संक्रांति के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के देवगाँव स्थित रामतीर्थ मंदिर में मेले का आयोजन होती है. इस दौरान मेले में विभिन्न जगहों के श्रद्धालु स्नान और पूजा पाठ मेले का आनंद लेते हैं. जिसे देखते हुए उन्होंने मुंडा मनकी पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम ग्रामीणों से आग्रह किया कि मेला स्थल पर किसी भी प्रकार की जुआ, हब्बा डब्बा, मुर्गी लड़ाई इत्यादि कार्य नहीं होंगे. मेले के अवसर पर दारू की बिक्री भी पूरी तरह से बंद रहेगी. अगर कोई भी इसके बाद भी हब्बा-डब्बा मुर्गा लड़ाई खेल हुई तो जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता.
वही डीएसपी राफेल मुर्मू कहा कि मुंडा-मानकी से किसी भी हाल में जगन्नाथपुर क्षेत्र में हब्बा-डब्बा मुर्गा की लड़ाई जुआ खेल अवैध रूप से शराब की बिक्री पर पुरी तरह प्रतिबंध रहेगा. आम नागरिक किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में न लें. उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक में नजदीकी संबंध स्थापित करने के लिए मानकी मुंडा और डाकुवा पुलिस को हर संभव सहयोग करें. वही मानकी मुंडा के अध्यक्ष कमिल केराई की अध्यक्षता में हुई बैठक में केराई ने मसिक बैठक में लगान व 23 फरवरी को जगन्नाथपुर वैतरणी नदी में जगन्नाथपुर अंचल द्बारा मानकी मुंडाओं का वन भोज मिलन समारोह पर चर्चा किया गया. इस मौके पर जगन्नाथपुर मुंडा विकास महापत्रो, जिंतुगढ़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु, मुंडा रामजीवन बेहरा, बड़ानंदा मुंडा बलराम बोबोंगा, कंसलापोस मानकी कृष्णा सिंकु, मुंडा अंतिम सिंकु सहित अन्य उपस्थित थे.