न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत जीआरडी स्टेडियम के पास बुधवार की रात एक स्विफ्ट कार में आग लग गई. धीरे-धीरे आग की लपेट फैल गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई.
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और बिष्टुपुर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. लेकिन दमकल गाड़ी काफी देर से आई और तब तक आग ने गाड़ी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था. इसके बाद दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग पूरी तरह से जल चुकी थी. वहीं, घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफ़रा-तफ़री मच गया.
गनीमत रही कि आग लगते ही चालक तुरंत गाड़ी से बाहर निकल गया जिससे उसकी जान बच गई. आग लगने के संभावित कारण के रूप में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.