Monday, Dec 23 2024 | Time 03:01 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत 

बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह थाना परिसर में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTPC) के तहत सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA 2003) के प्रभावी अनुपालन और तंबाकू के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम नोडल पदाधिकारी एनसीडी सेल, लातेहार के नेतृत्व में हुआ. इस अवसर पर बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार और लातेहार से आए नोडल पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तंबाकू उत्पादों के उपयोग को रोकना, तंबाकू नियंत्रण कानून के अनुपालन को सुनिश्चित करना और इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था.
 
प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी ने COTPA 2003 की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी और इसके प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिया:
 
1. सार्वजनिक स्थानों जैसे होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, मॉल आदि में धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबंध है. उल्लंघन करने पर 200 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इन स्थानों पर "नो स्मोकिंग" बोर्ड (60 सेमी x 30 सेमी) लगाना अनिवार्य है.
 
2. तंबाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर रोक है. तंबाकू बेचने वाली दुकानों को "तंबाकू के कारण कैंसर होता है" जैसे संदेश वाले बोर्ड (60 सेमी x 45 सेमी) प्रदर्शित करने होंगे. उल्लंघन करने पर 1000 से 5000 रुपये तक जुर्माना या 1 से 5 साल की कैद हो सकती है.
 
3. 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचना कानूनन अपराध है. दुकानों को यह स्पष्ट करने वाला बोर्ड लगाना होगा कि "18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू बेचना मना है."
 
4. किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचना निषेध है. उल्लंघन करने पर 200 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
 
कार्यक्रम के दौरान नोडल पदाधिकारी ने कहा कि तंबाकू के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों जैसे कैंसर, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों को रोकने के लिए समाज में व्यापक जागरूकता आवश्यक है. उन्होंने कानून का सख्ती से पालन कराने और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने तंबाकू नियंत्रण के लिए स्थानीय स्तर पर सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने समुदाय में तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और अपने क्षेत्र को तंबाकू-मुक्त बनाने में सहयोग दें.
 
इस कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तंबाकू नियंत्रण कानूनों के पालन में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने समाज में तंबाकू के दुष्प्रभावों और नियंत्रण के उपायों को लेकर जागरूकता फैलाने का एक मजबूत संदेश दिया. यह प्रयास निश्चित रूप से तंबाकू के उपयोग को कम करने और एक स्वस्थ समाज बनाने में सहायक होगा.

अधिक खबरें
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 8:19 PM

बरवाडीह थाना परिसर में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTPC) के तहत सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA 2003) के प्रभावी अनुपालन और तंबाकू के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम नोडल पदाधिकारी एनसीडी सेल, लातेहार के नेतृत्व में हुआ.

रक्तदान से नई जिंदगी: यादव डीजे संचालक ने पेश की इंसानियत की मिसाल
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 4:49 PM

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के कुमंडीह होशिर निवासी अनीता देवी, जो जीवन हॉस्पिटल, बरवाडीह में डिलीवरी के लिए भर्ती थीं, गंभीर स्थिति से गुजर रही थीं. उनका हीमोग्लोबिन स्तर मात्र 4.6 ग्राम था, और डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने के लिए तत्काल A+ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता बताई.

बरवाडीह प्रजापति समाज की बैठक संपन्न, दीपक राज चुने गए अध्यक्ष
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 4:35 PM

बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत स्थित अहिरपुरवा ग्राम के सामुदायिक भवन में प्रजापति समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने की, और इसका मुख्य उद्देश्य समाज के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा कर उनके समाधान के लिए सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करना था.

प्रिंस गुप्ता दूसरी बार बने बरवाडीह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 11:14 AM

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में नए प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. इस महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, एक बार फिर से अधिवक्ता प्रिंस गुप्ता को बरवाडीह कांग्रेस कमिटी का प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह उनकी दूसरी बार अध्यक्षता है, और उनकी पुनः नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी का माहौल है.

मंडल डेम का मनमोहक दृश्य और आकर्षक वादियां
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:19 PM

नव वर्ष 2025 का स्वागत अब कुछ ही दिन दूर है, और बरवाडीह प्रखंड के पर्यटन स्थल नए साल के इस उत्सव के लिए तैयार हैं. दिसंबर माह से ही प्रखंड के प्रमुख और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है. बरवाडीह के प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क, केचकी संगम तट, पलामू किला, कमलदह झील, मंडल डैम, ततहा गर्म कुंड, पम्पू कल और पहाड़ी मंदिर जैसे स्थल पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. रेल और सड़क मार्ग से पर्यटक इन स्थलों तक आसानी से पहुँच रहे हैं.