प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत स्थित अहिरपुरवा ग्राम के सामुदायिक भवन में प्रजापति समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने की, और इसका मुख्य उद्देश्य समाज के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा कर उनके समाधान के लिए सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करना था. बैठक में सर्वसम्मति से दीपक राज को प्रजापति समाज का अध्यक्ष चुना गया. इसके अतिरिक्त, उपेंद्र प्रजापति को सचिव, कमलेश प्रजापति को कोषाध्यक्ष और भोला प्रजापति को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई. साथ ही, जितेंद्र प्रजापति को सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल किया गया. नव-निर्वाचित अध्यक्ष दीपक राज ने कहा कि समाज की प्रगति के लिए सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले बैठक में बाकी कमिटी का गठन किया जाएगा, ताकि समाज के विकास में और भी प्रभावी कदम उठाए जा सकें.