झारखंड » सिमडेगाPosted at: जून 06, 2024 फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या
न्यूज11 भारत
महाबुआंग/डेस्कः- थाना क्षेत्र के बुरूइरगी गिरजा टोली में 30 वर्षीय बेरदोलोसमिंज कडुंलना पेड़ में कपड़ा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें घटना गुरुवार देर शाम लगभग की है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई है. पुलिस ने बताया कि सभी लोग किसी काम से बाहर गए थे. उसी तरफ में घर के आंगन में स्थित कटहल पेड़ में कपड़े के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस आत्महत्या के कारणों के बारे में पता लगाने में जुटी है.