झारखंड » गुमलाPosted at: जनवरी 18, 2025 गुमला के डीएसपी रोड मुरली बगीचा के व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर की आत्महत्या
किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला शहर के डीएसपी रोड मुरली बगीचा निवासी 43 वर्षीय शत्रुघ्न सोनी ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. परिवार वाले दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और फंदे से नीचे उतारकर उसे सदर अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया मृत शहर के हिंदुस्तान होटल में काम करता था. अक्सर वह शराब का नशा करता था. गुरुवार की रात इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. शत्रुघ्न शुक्रवार की सुबह होटल गया जहां से नाश्ता भी किया जिसके बाद घर वापस आ गया. शराब पीने को लेकर सुबह भी पत्नी बाद विवाद हुआ .इसके बाद कमरे के अंदर जाकर उसने फांसी लगा लिया. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर उसे नीचे उतार गया. वहीं सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.