न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- यूपी के बरेली से एक बड़ी अजीब खबर सामने आ रही है यहां एक महिला ने खुद की अपहरण की साजिश बस इसलिए रच डाली चुंकि उसे अपने जन प्रतिनिधि को फंसाना था. महिला ने डॉक्टर व एक लड़के के मदद से सीने में गोली प्लांट करवाई. इसको लेकर पुलिस ने छानबीन के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों के खिलाप कार्रवाई शुरु कर दी है. शहर के एक पार्क के पास 30 मार्च को एक महिला की गोली लगने की सूचना मिली जिसे लेकर पुलिस में हड़कंप मच गई. महिला ने पुलिस को गोलीकांड व गैंगरेप की कहानी सुना दी.
महिला ने बताया कि मेडिकल स्टोर में वो दवाई खरीद रही थी तभी पांच लोगो ने उसके मुंह में काला पट्टी बांध कर कार के अंदर खींच लिया. तीन लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया और चैन छीनकर गोली मार कर पार्क के पास फेंक दिया.
मामले की जांच में पुलिस जुटी तो घटना संदिग्ध लगने लगा. मेडिकल रिपोर्ट से पता चला कि महिला के सीने में किसी ने गोली नगीं मारी थी बल्कि ऑपरेशन करवा कर अंदर गोली रखवाया गया था. पूछताछ के बाद महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया है, उसने ये भी बताया कि एक जनप्रतिनिधि व उसके बेटे को फंसाने के लिए ये चाल चली थी. एसपी के द्वारा डॉक्टर व अस्पताल के वार्ड को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.