न्यूज़11भारत
बुढ़मू/डेस्क: मंगलवार को प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. विधायक सुरेश बैठा ने सभी विभागों की समीक्षा की गई. इस दौरान विधायक ने अपने मत से 50 लाख डिग्री कालेज के लिए अनुदान देना का घोषणा किया। साथ ही 15वें वित्त आयोग और मनरेगा सहित अन्य योजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी लिया और विभागीय अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. राशन कार्डधारी को प्रति ईकाई पांच किलो राशन देने की बात कही. अबुआ आवास योजना में लाभूकों को जल्द दुसरी किस्त का भुगतान करवाने का निर्देश दिया. पूरे प्रखंड में नल जल योजना की दयनीय स्थिति से विधायक को अवगत कराया गया. विधायक मद से प्रखंड में 70 चापानल लगाने की बात कही.
प्रखंड परिसर में मौजूद महिला शौचालय में दरवाजा नहीं होने की बात से ओझासाड़म की मुखिया ललिता देवी ने विधायक को अवगत कराया, डाक्टर की कमी दूर करने का आश्वासन विधायक ने दिया, बाड़े पंचायत के पंसस सुरजन गोड़ाईत ने बताया कि हमारे पंचायत में गोड़ाईत परिवार अत्यंत जर्जर मकान में रहने को विवश है और उन्हें पीएम आवास का लाभ नहीं मिल रहा है. चैनगड़ा की पंसस ने सीएचसी में पैसा लिये जाने की बात से विधायक को अवगत कराया. विधायक ने अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया व सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भी दिया. बीडीओ को फिल्ड में योजनाओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया.
मौके पर बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, जिप सदस्य मनोज वाजपेयी, जिप सदस्य रामजीत गंझू, उपप्रमुख हरदेव साहु, विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, शमीम बड़ेहार, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.