न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. आसपास के क्षेत्रों में बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा है. इसी बीच एक दुखद घटना घटी. स्कूल का एक बच्चा नदी में बह गया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
बता दें कि यह घटना राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र का है. जहां मनन विद्यालय के स्कूल का एक बच्चा नदी में बह गया है. जैसे ही बच्चे के नदी में बहने की खबर मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी है. एनडीआरएफ को भी सूचना दी गई.
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात स्कूल के होस्टल से 05 बच्चे बाउंड्री वाल फांद कर भाग रहे थे. इसी दरम्यान एक बच्चा नदी की तेज धारा में बहा. अन्य 04 बच्चो की बरामद कर लिया गया है. सभी 10th क्लास के स्टूडेंट है. नदी में बहा बच्चा पीयूष कुमार, बिहार के गया जिले का रहनेवाला है. फिलहाल स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है.