देश-विदेशPosted at: अप्रैल 14, 2025 युवक को 25 बार सांप ने डंसा और रात भर करता रहा लाश की निगरानी
परिजन जब सुबह लड़के को उठाने गए तो हो गई थी मृत्यु

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मेरठ के एक गांव से एक बड़ी अजीबो-गरीब घटना सामने आ रही है, एक 25 वर्षीय लड़के की यहां सांप के काटने से उसकी हत्या हो गई. परेशान करने वाली बात ये है कि सांप ने युवक को एक बार नहीं बल्कि 25 बार डंसा औऱ रात भर सांप भी लड़के की लाश के पास बैठा रहा. परिवार वाले जब सुबह लाश के पास पहुंचे तो देखा लड़के से शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी. जब शव को हिलाया तो नीचे सांप दिखा. इसको लेकर पूरे घर पर कोहराम मच गया. फिर संपेरे को बुलाया गया सांप को पकड़ लिया गया. अमित नाम के लड़के को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया.
10 अलग-अलग जगहों पर काटा सांप
अकबरपूर गांव का निवासी अमित 25 साल का था औऱ गांव में ही मजदूरी का काम करता था. शनिवार को रोज की तरह काम से घर लौटा खाना खाया और सो गया. वहीं जब सुबह हुआ तो देखा गया कि वो सांप के जहर की वजह से दम तोड़ चुका था. पोस्टमार्टम में देखा गया कि उसके शरीर में सांप ने 10 बार अलग-अलग जगह काटा था. अमित अपने चार भाई बहन में से दूसरे नंबर पर था और उसके तीन छोटे बच्चे भी हैं. जैसे ही गांव में शोक की लहर छाई पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन ने किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाया है.