प्रेम कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्क: एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के जुरा गांव के पास बीते रात गुमला से रांची की ओर जा रहे एक ट्रेलर वाहन ने पैदल चल रहे एक वृद्ध को धक्का मारा और फरार हो गया. घायल की पहचान दुम्बो पीपरटोली गांव निवासी फेकू उरांव 65 वर्ष के रूप में हुई. वह जुरा बाजार से पैदल अपने घर जा रहा था, तभी दुर्घटना हो गई. स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने घायल अवस्था में उसे वहां से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो लाया, जहां अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया परंतु गुमला पहुंचने से पहले ही वृद्ध ने दम तोड दिया. फिर परिजन उसे अस्पताल ना ले जाकर वापस घर ले आए.
इधर ट्रेलर चालक छुपने के लिए भागते हुए एनएच सड़क से हटकर दुम्बो खकसीटोली के पास जाकर रुक गया. जानकारी होने पर रात को ही परिजन और ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर ट्रेलर को पकड़ लिया और चालक को बंधक बना लिया. जिसके बाद घटना की भरनो पुलिस को सूचना मिली. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कंचन प्रजापति दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और चालक को हिरासत में लिया साथ ही ट्रेलर को भी जप्त कर थाना लाया गया. वृद्ध की मौत की सूचना पुलिस को दी गई है, परिजन शव का पोस्मार्टम नहीं कराना चाह रहे थे और शव को घर में ही रखे हुए थे. परंतु सड़क दुर्घटना में मौत होने के कारण पुलिस और जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए. इधर रात 9:30 बजे सीओ अविनाश कुजूर को घटना की जानकारी मिली. फिर सीओ ने अपने कर्मियों को मृतक के घर भेजकर अंतिम संस्कार हेतु तत्काल 10 हजार रुपए की सहायता राशि दिलाया. मौके पर दुम्बो पंचायत के मुखिया जयराम उरांव सहित अन्य जनप्रतिनी एवं ग्रामीण मौजूद थे.