सुमन्त सिंह/न्यूज11 भारत
बक्सर/डेस्कः बक्सर जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर में एनएच 922 पर बालू लदी ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई और ट्रक धूं - धूं कर जलने लगा. आग की लपटे इतनी तेज थी कि नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वही स्थानीय लोगों की सूचना पर डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी तत्काल मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान नेशनल हाईवे पर लगी जाम को हटाने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक यूपी के अंबेडकर नगर के रहने वाले अखिलेश कुमार शुक्ला के नाम पर रजिस्टर्ड है. वही नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार की माने तो आग लगने की सूचना जैसे ही ट्रक मालिक को मिली. ट्रक मालिक को हार्ट अटैक आ गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने दी.
इस इस मामले पर टेलीफोनिक संवाद के जरिये घटना की पुष्टि करते हुए डुमराव एसडीपीओ आफ़ाक़ अख्तर अंसारी ने बताया कि ट्रक की बैट्री शॉर्ट करने के कारण आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल वाहन का चालक फरार है.
गौरतलब है कि चिलचिलाती धूप और पछुआ हवा की थपेड़ो के बीच लगी ट्रक में भीषण आग से इलाके में अफरा तफरी मच गई थी. पुलिस की तत्परता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.