शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में वेल्डिंग दुकान की आड़ में अवैध रूप से संचालित मिनीगन फैक्ट्री का नवगछिया पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया हैं. मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अर्द्धनिर्मित हथियार, बुलेट और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. रंगरा थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि गांव निवासी पीपी मंडल उर्फ प्रशांत मंडल, पिता सुरेश मंडल, अपने घर में अवैध हथियारों का निर्माण कर रहा हैं.
इस सूचना के आधार पर नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई. टीम में अंचल निरीक्षक, रंगरा थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीपी मंडल के वेल्डिंग दुकान पर छापा मारा और हथियार निर्माण के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा, चार लोहे के बैरल, तीन पिस्टन स्प्रिंग, तीन ट्रिगर, तीन ट्रिगर गार्ड, तीन मैगजीन स्प्रिंग, चार ड्रिल पीन, एक पीतल का खोखा, आठ जिंदा बुलेट, 57 खोखे का पेंदी, दस लोहे की रॉड, सात लोहा काटने वाली आरी, चार छेनी, तीन स्क्रू, पांच राउंड कटर ब्लेड, छह रेती, अर्द्धनिर्मित हथियार की बॉडी एवं बट सहित कई औजार और उपकरण बरामद किए. इसके साथ ही पेचकस, हथौड़ा, रिंच और रेलवे पटरी के टुकड़े भी उनके पास से बरामद किए गए हैं.