न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर मोतिहारीं से सामने आई है, जहां निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई हैं. यहां निगरानी विभाग ने दो लाख रुपए घुस लेते योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया हैं. निगरानी ने यह कार्रवाई शहर के राजा बाजार स्थित उनके आवास से किया हैं.
आपको बता दे कि, एक ठेकेदार संतोष कुमार के द्वारा 3 करोड़ के किसी योजना का कार्य किया गया था. जिसकी प्रथम राशि 60 लाख रुपए निकासी होना था और इसी के एवज में कार्यपालक अभियंता द्वारा बतौर घुस 3 लाख रुपए मांग किया गया था, जिसमें ठेकेदार सुबह-सुबह दो लाख रुपए लेकर पहुंचा और पहले से निगरानी घात लगाए हुए थी और ठेकेदार ने जैसे ही रुपए दिया और अभियंता गिनाने लगे तभी निगरानी ने रंगे हाथ दबोच लिया.