Sunday, Sep 8 2024 | Time 07:09 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
  • बगोदर में 29वां गणपति पूजनोत्सव शुरू: भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
झारखंड » हजारीबाग


डालसा के सहयोग से गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार शुरू

रीसेंट रिफॉर्म इन ज्यूडिशियल सिस्टम’ विषय पर अतिथियों ने रखे अपने विचार
डालसा के सहयोग से गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार शुरू

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज हजारीबाग में शुक्रवार को दो दिवसीय आंतरिक सेमिनार का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सिविल जज सह जिला विधिक प्राधिकार सेवा (डालसा) हजारीबाग के सचिव गौरव खुराना ने किया. मौके पर उन्होंने ‘रीसेंट रिफॉर्म इन ज्यूडिशियल सिस्टम’ पर विस्तार से जानकारी रखी. उन्होंने कहा कि न्यायिक, प्रशासनिक और पुलिस सेवा से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों के साथ आम नागरिकों को भी कानून की जानकारी जरूर रखनी चाहिए. इसलिए कानून से संबंधित पुस्तकें अवश्य पढ़ें और खुद को अपने अधिकार और देश के विधान के बारे में अपडेट रखें. उन्होंने इसी साल एक जुलाई से बदले कुछ कानून व्यवस्था के बारे में बताया. उन्होंने "भारतीय न्याय संहिता-2023" पर अपने विचार रखते हुए कहा कि पहले इंडियन पैनल कोड था अब आइपीसी की जगह बीएनएस हो गया है. नया सेक्शन बदला है, नामकरण बदले हैं, विभिन्न प्रावधान के तहत धाराएं बदली हैं, तो बिना अध्ययन के इसे जान पाना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि कैसे इसमें नई तकनीक का इस्तेमाल कर बदलते युग में खुद को एडवांस करें. 

 

उन्होंने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं के सवालों को जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया. उन्होंने साइबर क्राइम, विभिन्न अपराधों से जुड़ी धाराओं, प्राथमिकी दर्ज कराने और सजा के प्रावधान समेत न्यायिक प्रणाली से जुड़े तमाम पहलुओं की जानकारी दी. बतौर विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सह मध्यस्थ डालसा और वरिष्ठ पत्रकार गौरव सहाय ने इंडियन पैनल कोड के बदले स्वरूप पर विस्तार से अपने विचार रखे. उन्होंने बताया कि नई कानून व्यवस्था के तहत ज्यूडिशियल और पुलिस सिस्टम के साथ सेक्शन में कैसे परिवर्तन हुए हैं. उन्होंने इसे नए सिरे से अध्ययन की बात कही. उन्होंने जिला विधिक प्राधिकार सेवा (डालसा) के कार्यों के बारे में बताया कि कैसे वह बेसहारों को सहयोग प्रदान करता है. उन्होंने भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में जानकारी दी. 

 

डालसा के सहयोग से आयोजित सेमिनार आईक्यूएसी की ओर से कराया जा रहा है. सेमिनार में अतिथियों का स्वागत सह सम्मान प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव और आइक्यूएसी की को-ऑर्डिनेटर डॉ बसुंधरा कुमारी ने किया. अतिथियों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया. मंच संचालन बीएड की प्रशिक्षु श्वेता कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ पहले दिन के सेमिनार का समापन हुआ. प्रशिक्षुओं ने स्वागत गीत गाया. मौके पर सभी सहायक प्राध्यापक, प्रशिक्षु और शिक्षकेत्तरकर्मी मौजूद थे. 

 

सेमिनार का समापन आज-

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज हजारीबाग में आईक्यूएसी की ओर से आयोजित दो दिवसीय आंतरिक सेमिनार का समापन 27 जुलाई की पूर्वाह्न 10.00 बजे से होगा. समापन सत्र के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि जिला मत्स्य पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा प्रदीप कुमार होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि सौरभ अंशुल डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल (एलएडीसी) होंगे. समान सत्र का उपविषय "भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023" के अलावा "भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023" रखा गया है.
अधिक खबरें
अवैध कोयला परिवहन की सूचना पर प्रशासन ने टोल प्लाजा पर चलाया जांच अभियान
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 12:13 PM

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार 6 सितंबर को कोयले के अवैध परिवहन के सन्दर्भ में प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में कोयला लदे वाहनों की सघन जांच के लिए खनन विभाग को आदेश दिया गया.

विधायक अंबा की शह पर बहन ने किया खासमहल की जमीन और उसपर बने चांद कोठी के एक हिस्से को कब्जाने की साजिश
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 12:01 PM

हजारीबाग शहर के प्राइम लोकेशन डिस्ट्रिक मोड़ चौक पर अवस्थित खास महल के भूखंड पर पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद एंड फैमिली की नजर पड़ गई है, जो इस कीमती जमीन को हथियाना चाहता हैं. यह आरोप शहर के सम्मानित शिक्षक प्रोफेसर अनवर मल्लिक के है जिन्होंने विरोध में आवाज उठाई है और इसे लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय को पांच पृष्ठ वाला एक ज्ञापन भी सौंपा है.

हजारीबाग DC का लगा जनता दरबार, फरियादियों ने लगाई गुहार
सितम्बर 06, 2024 | 06 Sep 2024 | 8:35 PM

उपायुक्त नैन्सी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना. उपायुक्त ने दर्जनों आमजन की समस्याओं व शिकायतों पर संबंधितों को निर्देश दिया. आज के जनता दरबार में शहरी सहित विभिन्न प्रखंडों से 25 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित कर समाधान की गुहार लगाई. जिनमें मकान मुआवजा, रोजगार, गंभीर बीमारी में मदद,

रीडिंग कैम्पेन: मेक रूम फॉर अर्ली लर्निंग
सितम्बर 06, 2024 | 06 Sep 2024 | 8:28 PM

जिला समाहरणालय सभागार में "रीडिंग कैम्पेन: मेक रूम फॉर अर्ली लर्निंग" के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय सेमिनार में प्रारंभिक शिक्षा और पठन कौशल के महत्व पर विशेष जोर दिया गया. शिक्षा परियोजना परिषद, झारखंड द्वारा रूम टू रीड, IPEL और यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने पठन कौशल के विकास और बच्चों में पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना की.

JHARKHAND TRAIN NEWS : आदित्यपुर स्टेशन पर चलने वाले नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव
सितम्बर 06, 2024 | 06 Sep 2024 | 7:04 PM

दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर स्टेशन पर चलने वाले नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिसका विवरण इस प्रकार है-1. दिनांक 07.09.24 से 28.09.24 तक गाड़ी संख्या 08152/ 08151 बरकाकाना- टाटा- बरकाकाना पैसेंजर