न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तराखंड में एक महिला के साथ दर्दनाक हादसे हुआ हैं. सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के दौरान महिला नदी के तेज बहाव में गिरकर लापता हो गई है. घटना के बाद से पुलिस ने लापता महिला की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी में गंगा मंदिर मणिकर्णिका घाट के पास भागीरथी नदी में महिला कैमरा को देखते हुए धीरे-धीरे नदी के तरफ बढ़ रही थी उसी दौरान महिला का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में डूब गई. सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर पहुंचकर खोज और बचाव कार्य में जुट गई.
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने बोट के माध्यम से नदी में खोज अभियान चलाया, लेकिन महिला अभी भी लापता है. आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय पूर्णा शाही, जो काठमांडू, नेपाल की निवासी हैं, दोपहर में गंगा नदी के किनारे जल भरने गई थीं. जल भरने के दौरान उन्होंने रील्स बनाना भी शुरू किया, लेकिन अचानक तेज बहाव में आकर वह नदी में डूब गई. एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों द्वारा महिला की खोज जारी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
वायरल वीडियो में महिला को नदी में डूबते हुए देखकर उसका बच्चा भी भयभीत हो गया. मां की दुर्दशा को देखकर बच्चे की "मम्मी-मम्मी" की आवाजें घाट पर गूंजने लगीं. Witnesses का कहना है कि महिला कुछ ही क्षणों में लहरों में खो गई और फिर दिखाई नहीं दी.
घाटों पर पुलिस की तैनाती
उत्तरकाशी पुलिस ने गंगा घाटों पर जल पुलिस की तैनाती की है, जबकि एसडीआरएफ को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है. पुलिस समय-समय पर लोगों को घाटों पर सतर्क रहने के लिए जागरूक करती है और नदी में उतरकर रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है. बावजूद रील्स और सेल्फी के चक्कर में लोग अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं.