न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके दयालपुर में शुक्रवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शक्ति विहार इलाके में स्थित एक चार मंजिला इमारत रात करीब ३ बजे अचानक भरभराकर गिर पड़ी. हादसे के वक्त अधिकांश लोग गहरी नींद में थे, जिसकी वजह से कई लोग मलबे में दब गए.
चार की मौत, 10 मलबे के नीचे दबे
एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने जानकारी दी कि अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं. राहत एजेंसियों को आशंका है कि अभी भी 10 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं.
एनडीआरएफ और फायर डिपार्टमेंट मौके पर पहुंचे
एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विस, डॉग स्क्वाड और दिल्ली पुलिस की टीमें घटनास्थल पर लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.स्थानीय लोग भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी ताकत से मदद कर रहे हैं.
दिल्ली फायर सर्विस के एक कर्मी ने बताया कि हमें रात करीब 2:50 बजे सूचना मिली कि शक्ति विहार में एक इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो चुकी थी. एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विस लोगों के बचाव का काम कर रही हैं.