न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सास का दामाद के साथ भागने की खबर अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें समधन की समधि से इश्क हो गई. दोनों अपने-अपने बच्चो को छोड़ कर फरार भी हो गए. ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. अभी पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.
ये मामला दातागंज के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि अपनी बेटी की शादी सिविल लाईन के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक के साथ की थी. शादी के बाद युवक के पिता का अपने बेटे की ससुराल आना-जाना शुरु हो चुका था. इसी क्रम में युवक के पिता का युवती के मां के साथ प्रेम प्रसंग शुरु हो गया, दोनों ने एक साथ जिंदगी बिताने का निर्णय भी ले लिया. अब क्या था युवक के सास अपनी समधी के संग फरार हो गई. मामला चर्चा में आने के साथ ही इलाके में तरह तरह की बात शुरु हो गई. बता दें व्यक्ति पेशे से ड्राईवर है अक्सर वो महीनों में एक बार घर आता था. अपनी पत्नी को समय समय पर पैसा भेजता रहता था. इसी दौरान समधन के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी. पीड़िता का कहना है कि उसकी गैरमौजूदगी में कई बार समधी को बुला लिया करती थी. घटना वाले के दिन ही नकदी व जेवर लेकर समधी के साथ फरार हो गई. इसके बाद पुरे इलाके में प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चाएं तेज हो गई. फिलहाल पुलिस दोनों की छानबीन में जुटी है.