आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्कः-आज श्रम अधीक्षक का कार्यालय, कोडरमा में श्रम अधीक्षक कोडरमा की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधीनस्थ संवेदकों को ''BOCW Establishment Act 1996" के तहत निबंधन कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला में श्री अनिल कुमार रंजन, श्रम अधीक्षक, कोडरमा द्वारा संवेदको को प्रत्येक कार्यादेश के विरूद्ध ठेका मजदूर (विनियमन एवं उन्मूलन) अधिनियम, 1970 के अधीन एवं ''BOCW Establishment Act 1996" में प्रतिष्ठान का निबंधन कराने का निदेश दिया गया. साथ ही साथ श्री देव कुमार मिश्र, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी, कोडरमा द्वारा प्रतिष्ठान में कार्यरत निर्माण श्रमिकों को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधन की जानकारी दी गयी एवं उपस्थित संवेदकों को बोर्ड के द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी.