आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में दूसरी बार महिला पर डायन बिसही का आरोप लगाकर उसे गांव से बेदखल करने का मामला प्रकाश में आया है. ताजा मामला डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत मसनोडीह का है. जहाँ विदेशी हेम्ब्रम ने गांव के ही रहने वाले बुधन हेम्ब्रम और उनके परिवार पर उन्हें व उनके बेटे को खाट से बांधकर मारने पीटने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़िता विदेशी हेम्ब्रम ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर उक्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. मामले की जानकारी देते हुए विदेशी हेम्ब्रम ने बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले बुधन हेम्ब्रम पिता बुधुआ हेम्ब्रम के एक पुत्र दीपक कुमार उम्र 15 वर्ष की किसी बीमारी से मौत हो गई.
जिसके पश्चात बुधन हेम्ब्रम ने उनके बेटे की मौत के लिए इन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि तुम्हीं ने जादू टोना कर मेरे बेटे को मार दिया है. इसके पस्चात वे कुछ अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडे हथियार से लैस होकर मेरे घर मुझे मारने पहुंचे और मेरे साथ मारपीट की. जिसके पश्चात मैं वहां से जान बचा कर भागी. इसके थोड़े देर के पस्चात मेरे बड़े बेटे अरविंद हेम्ब्रम द्वारा मुझे सूचना मिली की मेरे छोटे बेटे शिवा हेम्ब्रम को वे लोग जबरदस्ती अपने साथ ले गए हैं. जहां उन्होंने मेरे बेटे को अपने मृत बेटे के शव के साथ एक खटिए में बांधकर मारपीट की गई. इसके पश्चात मैंने इसकी सूचना डोमचांच पुलिस को दी. जिसके पश्चात डोमचांच थाना की पुलिस मौके पर पहुंची किंतु बुधन हेम्ब्रम व उनके लोगों द्वारा डोमचांच पुलिस की गाड़ी को रास्ते में ही रोक कर उन्हें भी बंधक बना लिया गया. जिसके पश्चात डोमचांच पुलिस के अतिरिक्त जवान वहां पहुंचे और मेरे परिवार को वहां से सकुशल बाहर निकाला.