न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के कोडरमा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया हैं. डोमचांच थाना क्षेत्र के नलवा - अम्बातरी गांव में एक विकलांग व्यक्ति ने अपनी पत्नी को टांगी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. हैरानी की बात ये है कि आरोपी पति का दावा है कि उसने सपना देखा था , जिसमें उसकी पत्नी नहीं बल्कि एक सांप उसके बगल में सो रहा था. इस सपने में उसने पत्नी पर हमला कर दिया. आरोपी पति साड मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.
इस खौफनाक वारदात के बाद जब आरोपी की कहानी पुलिस ने सुनी तो वह भी हैरान रह गई. हालांकि एसपी कोडरमा ने इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका जताई हैं.


यह भी पढ़े: गर्मी में घूमने का बना रहे है प्लान? मई में इन खास फेस्टिवल्स में ले हिस्सा, छुट्टी बन जाएगी यादगार